जानना चाहते हैं कि ग्रहों को कैसे ठीक करें? कमजोर ग्रह को कैसे मज़बूत करें? अगर आपकी कुंडली में भी कोई ग्रह कमजोर है, आपको परेशान कर रहा है और आप उस ग्रह के महँगे उपाय नहीं कर पा रहे हैं या उपायों पर पैसा नहीं खर्च करना चाहते हैं। आपको विश्वास नहीं हो रहा हो की उपाय पर पैसा खर्च करके कुछ फ़ायदा होगा भी या नहीं ? तो हम आपकी हर शंका , हर परेशानी का हल कर देते हैं। जानिए ग्रहों को मज़बूत करने के सरल उपाय । बिना एक पैसा खर्च किए बिना मेहनत किए 9 ग्रहों के 9 उपाय। रोज़ मर्रा की ज़िंदगी में इन 9 ग्रहों के उपायों को आज़माइये और ख़ुद ही फ़र्क़ देख लीजिए।
उपाय जानने से पहले ये बता दूं की किसी ग्रह को कमजोर कब मानते हैं। कैसे जानें की कुंडली में कौनसा ग्रह कमजोर है ?
जब कोई ग्रह अस्त हो, नीच का हो, किसी पाप ग्रह के साथ हो या किसी पाप ग्रह की उस पर दृष्टि हो तो ग्रह कमजोर हो जाता है और अपनी दशा में सही परिणाम नहीं दे पाता है।
ग्रह कब खराब होते हैं?
सूर्य :- जूठे हाथ सिर पर लगाने से।
चंद्रमा :- पानी व्यर्थ फैलाने से।
मंगल :- क्रोध करने से।
बुध :- झूठ बोलने से।
गुरु:- माता पिता गुरु बड़ों का सम्मान ना करने से।
शुक्र :- पत्नी – स्त्री का सम्मान ना करने से।
शनि :- आलस्य करने से।
राहु :- चुगली करने
केतु:-किसी का भी मजाक उड़ाने से।
ऐसे कमजोर ग्रह को ठीक करने के सरल उपाय ये हैं:
सूर्य ग्रह को ठीक करने का उपाय:
अगर सूर्य ग्रह कमजोर हो तो कहा कहा जाता है कि सूर्य को जल चढ़ाओ। माणिक धारण करो। लेकिन कुछ लोग माणिक ख़रीदने में समर्थ नहीं होते , कुछ लोगों को सूर्य को जल चढ़ाने में शर्म आती है। रोज़ रोज़ जल चढ़ाना मेहनत का काम लगता है तो ऐसा करें जल चढ़ाने से बेहतर है कि उगते सूरज को जी भर के रोज़ निहार लिया करें। बस सूर्य भगवान आपको वो सम्मान दिलाना शुरू कर देंगे जो आप चाहते हैं।
चन्द्र ग्रह को ठीक करने का उपाय:
मोती नहीं पहन सकते या पहनना नहीं चाहते तो कोई बात नहीं । चाँदनी रात में चाँदनी को ओढ़कर सो जाओ। हो सके तो चंदा का चकोर ही हो जाना। चाँद को शांत भाव से एकाग्र हो कर देखते रहना। चंद्रमा आपका मन शांत और मज़बूत ना बना दे तो कहना।
शनि क्या देगा आपको 2023 से 2025 तक ?
मंगल ग्रह को ठीक करने का उपाय:
मंगल को दुरुस्त करना हो तो जब भी आपको मौक़ा मिले किसी ज़रूरतमंद को रक्तदान कर देना। मंगल आपके जीवन में मंगल ही मंगल कर देगा और आपको ना मूंगा ख़रीदने कि ज़रूरत होगी ना ही पहनने की।
बुध ग्रह को ठीक करने का उपाय:
बुध की बेहतरी के लिए अगर आप गाय को हरा चारा देने में असमर्थ हैं या महँगा पन्ना नहीं ख़रीद सकते तो बस एक छोटा सा काम कर लेना बस हरी घास पर नंगे पैर चल लेना कुछ देर और देखना बुध कैसे आपकी प्रगति में सहायक बनता है।
गुरु यानी बृहस्पति को ठीक करने का उपाय:
गुरु को मनाना हो तो घूम आना अपने स्कूल या कॉलेज।रिटायरमेंट की दहलीज़ पर खड़े किसी टीचर के चेहरे की मुस्कुराहट बन जाना। नहीं ख़रीदना पड़ेगा तुम्हें पुखराज।गुरु की इज़्ज़त करने मात्र से ही अपने जीवन पर करोगे राज।
शुक्र ग्रह को ठीक करने का उपाय:
शुक्र ग्रह की मेहरबानी चाहिए तो स्त्रियों के साथ तमीज़ से पेश आना और हो सके तो उनके हक़ की इज्ज़त का वो हिस्सा उन्हें ज़रूर देना जिसका मिलना उन्हें सदियों से बाक़ी रहा है। जीवन में अगर लक्ष्मी की कृपा ना हो जाये तो मुझसे कहना । क्यों ख़रीदना है हीरा शुक्र को ठीक करने के लिए , बताया ना औरत की इज़्ज़त कर लेना वही सबसे बड़ा हीरा है जो बिगड़े से बिगड़े शुक्र को ठीक करने कि हिम्मत रखती है। क्योकि स्त्री ही तो शुक्र है वो खुश तो शुक्र खुश और शुक्र खुश तो माँ लक्ष्मी मेहरबान। चाहिए धन और धान तो स्त्री का करो सम्मान।
शनि ग्रह को ठीक करने का उपाय:
शनि से रहमत चाहिए तो बुजुर्गों,कमज़ोरों और मजदूरों पर थोड़ा रहम करना सीख लेना। शनि आपको मालिक बना देगा।
राहु ग्रह को ठीक करने का उपाय:
राहु पर काबू रखना हो तो काबू में रखना अपनी भूख, हर एक तरह की भूख…क़ाबू में रखना पैसों की भूख , ग़लत आदतों की भूख , अपने किसी लालच की भूख। क्योंकि राहु का कभी पेट नहीं भरता। जो सिर्फ एक सिर है आखिर उसका पेट भला भरेगा भी कैसे?
केतु को ठीक करने का उपाय:
केतु से तो बिल्कुल भी मत डरना। वह तुमसे वो सब करवाएगा जिससे तुम आजिज़ आ चुके हो ।सो बस आजिज़ आ जाना
रिश्तों से ग्रहों को कैसे करें मजबूत
रोचक है यह जानना की इन ग्रहों के कमजोर होने से बिगड़ते हैं अपनों से रिश्ते। जानिए नौ ग्रहों का क्या है रिश्तों से किस्मत कनेक्शन। कौन से ग्रह रिश्ते में लाते हैं खटास? जानें संबंध मधुर बनाने के आसान उपाय:-
1.सूर्य : पिता, ताऊ और पूर्वज।
2.चंद्र : माता और मौसी।
3.मंगल : भाई और मित्र।
4.बुध : बहन, बुआ, बेटी, साली और ननिहाल पक्ष।
5.गुरु : पिता, दादा, गुरु, देवता। स्त्री की कुंडली में इसे पति का प्रतिनिधित्व प्राप्त है।
6.शुक्र : पत्नी या स्त्री।
7.शनि : काका, मामा, सेवक और नौकर।
8.राहु : साला और ससुर। राहु को दादा का प्रतिनिधित्व प्राप्त है।
9.केतु : संतान और बच्चे। केतु को नाना का प्रतिनिधि भी माना जाता है।
-सूर्य पिता के रिश्ते से सम्बन्ध रखता है.
-चन्द्रमा का संबंध माता से होता है.
-मंगल भाई बहन का ग्रह माना जाता है.
— बुध ननिहाल पक्ष का और बृहस्पति ददिहाल पक्ष का कारक है.
– बृहस्पति संतान पक्ष के रिश्तों का स्वामी होता है.
– शुक्र दाम्पत्य जीवन के रिश्तों का ग्रह है.
– शनि अपने अधीन लोगों के साथ रिश्तों का स्वामी है.
– बता दें, किसी भी रिश्ते को बनाने और निभाने में सबसे ज्यादा भूमिका चन्द्रमा और मंगल की ही मानी जाती है.
मैंने अपनी आयु के कई वर्ष रिश्तो के क्या महत्व है होते हैं इसके बिना ही निकाल दिए और जब से ज्योतिष जाना तब से रिश्तो का भी महत्व समझा! वैसे तो कुंडली में पूरा ब्रह्माड छिपा है फिर भी मैं यहाँ आपके साथ किन रिश्तो की मदद से किन ग्रहों को मजबूत करें यह साझा कर रहा हूं।
• सूर्य-सूर्य यह सिखाता है कि अपने पिता का सम्मान करें तो समाज में आप भी सम्मान प्राप्त करेंगे जिसका सूर्य बल ही है वह समाज से भी अवहेलना की बलि चढ़ जाता है!
• चंद्रमा-चंद्रमा सिखाता है कि अपनी माताजी का सम्मान करें उनके कथन को दिव्य कथन मानकर उसका पालन करें तो आपको मानसिक शांति प्राप्त होगी और आपके निर्णय सुलझे हुए होंगे!
• मंगल-मंगल हमारे भाई और मित्र का है, मंगल यह बताते है कि यदि आप इनसे सौहार्दपूर्ण संबंध बनाकर रखेंगे तो आपका मंगल भला करेगा करेंगे!
• बुध-बुध ग्रह बहन बुआ बेटी को दर्शाते हैं और हमें यह शिक्षा देते हैं कि आप अपनी बुद्धि को यदि सही रखना चाहते हैं तो इन से संबंध अच्छे बनाए रखें!
• गुरु-गुरु आपकी कुंडली में आपके गुरुदेव पिता और दादा को दर्शाते हैं! स्त्री की कुंडली में पति को यदि आप इन सब से ठीक संबंध बनाकर रखें तो गुरु आपकी सारी समस्याएं हर लेंगे!
• शुक्र- यदि आप शुक्र को अच्छा रखना चाहते हैं तो अपनी पत्नी और आसपास की महिलाओं का सम्मान करें!
• शनि-शनि देव आपकी कुंडली में आपके अधिनस्थ काम करने वाले और आपके मामा को दर्शाते हैं यदि आप शनि को मजबूत करना चाहते हैं तो इन लोगों से संबंध मजबूत रखें!
राहु, केतु- सहयोगियों के साथ रिश्ते। सहयोगियों के साथ रिश्ते शनि राहु केतु से सम्बन्ध रखते हैं। सहयोगियों के साथ ख़राब रिश्तों से शनि राहु केतु बिगड़ जाते हैं।सहयोगियों के साथ रिश्ते ठीक रखें।उनका शोषण न करें, उनको धन का भुगतान समय से करें। सप्ताह में एक बार उनको मिठाई जरूर दें।
वर्तमान में यदि आप देखें तो पाएंगे कि पूरे वर्ष में सिर्फ 1 दिन हम रिश्तो को देते हैं। जबकि ज्योतिष कहता है कि आप कम से कम हफ्ते में एक बार तो उस विशेष दिन को विशेष व्यक्ति के लिए को समर्पित कर दें फिर आपको ग्रहों को ठीक करने के उपाय की ज़रूरत ही नहीं होगी।
आख़िर में सुन लो , नौ ग्रहों को मज़बूत करने एक उपाय :
अपना सारा डर और सारे दुराग्रह झटक देना नवग्रह खुद-ब-खुद बेहतर हो जाएँगे।भयमुक्त जीवन को कोई भी ग्रह कुछ नहीं कहता इसलिए कहता हूँ बिना डरे जीवन को जिओ कोई ग्रह आपका कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा।
खुश रहो , मस्त रहो, तरक़्क़ी करते रहो और बिना डरे जीवन को भरपूर जिओ इसी कामना के साथ फिर मिलने का वादा करता हूँ, नमस्कार।
[…] कमजोर ग्रह को कैसे मज़बूत करें […]