केतु आपके आठवें घर में और शनि दसवें घर में आपको कुछ तनाव दे सकता है जिसकी वजह से आपको नींद ना आने की दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है।लेकिन गुरु आपकी रक्षा केरेंगे और जैसे ही कोई स्वास्थ्य की परेशानी होगी आपको तुरंत इलाज मिलने से ठीक भी हो जाएगी।
आपके परिवार के सदस्यों का स्वास्थ्य ठीक रहेगा। आपको राहु केतु के गोचर के दौरान पर्याप्त आराम करना चाहिए और काम का ज़्यादा दबाव ना लें।आप अपने पाचन तंत्र का ध्यान रखें और फल व सब्ज़ियाँ अधिक खायें।
शनि महाराज आपसे कड़ी मेहनत करवायेंगे।आपको परिवार के साथ समय बिताने का कम अवसर मिलेगा।
दूसरे भाव में राहु आपसे ना चाहते हुए भी झगड़े और बहस करवाएगा। बोलते वक्त अपनी जुबान पर काबू रखें।
इस पूरे राहु केतु के गोचर में गुरु आपके नवम , दसम और एकादस तीनो भावों से होकर गुजरेंगे। जिसकी वजह से आपको अच्छा सहयोग मिलेगा और पारिवारिक समस्याएं नियंत्रण में रहेंगी।बच्चे आपकी बात का सम्मान रखेंगे।
आपके द्वादस भाव को गोचर का शनि देख रहा है इस वजह से रिश्तों में थोड़ा बहुत तनाव दिखाई दे रहा है।आपकी शादी होने के योग हैं।जो लोग विवाहित हैं उनका दांपत्य जीवन अच्छा रहेगा। घर में संतान की किलकारी गूंज सकती है।
आप दिसंबर 2020 से मार्च 2021 के बीच थोड़ी सावधानी बरतें ।आपके दसम भाव में शनि और गुरु का मिलन रिश्तों में दरार और दुःखद घटनाएं पैदा कर सकता है।अप्रैल 2021 से अच्छा समय है।
आपके घर में शुभ कार्यों होंगे।जिन लोगों ने आपसे बात बंद कर रखी थी वे पुनः आपसे बात करेंगे ।
जून 2021 से अप्रैल 2022 के बीच आपके परिवार को समाज में अच्छा नाम और प्रसिद्धि मिलेगी।
6 thoughts on “राहु केतु गोचर का फल 2020-2021-2022, मेष राशि”